एनआरडीडी स्पोटस मीट 2024 का समापन्न
एनआरडीडी स्पोटस मीट 2024 का समापन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नोरंगराम दयानन्द ढूकिया शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 10 दिवसीय स्पोस्ट्स मीट के समापन्न समारोह के मुख्य अतिथि डॉ . छोटेलाल गुर्जर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलकान्त शर्मा भाजपा मण्डल अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि इंजि . प्यारेलाल ढकिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा व प्रमोद जानू , बुद्वराम सैनी पार्षद, अमित कुमार रिजनल ऑफीसर एस.बी.आई. महेन्द्र चंदवा , हर्ष लाम्बा उपस्थित रहे। इस मौके पर छात्राओं द्वारा सांस्कृकित प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर राज्य स्तरीय मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मोहित व छात्रा सोनू को समानित किया गया । एकेडमिक एक्सीलेन्स प्रशस्त पत्र व मोमेंटो देकर छात्र/छात्राओं का सम्मान किया गया। स्पोटस मीट में क्रिकेट, वॉलीवाल, कब्बडी, खोखो, बैडमीटन, टीटी, कैरम व चैस प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता खिलाडियों को मेडल्स व ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी का मैडल छात्र अनिश खान को दिया।
इस मौके डॉ . छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि बच्चों को खेलों का अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाने का सुझाव दिया। विशिष्ट अतिथि इंजि. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि खेलों से शारिरीक व मानसिंक स्वास्थ्य का विकास होता है। इस अवसर पर संस्थान सचिव डॉ संदीप ढूकिया ने बच्चों को मोबाईल पर गैम्स खेलने के बजाय शारीरिक खेलों पर ध्यान देने का आह्वान किया । संस्थान निदेशक दयानन्द सिंह ढूकिया ने उपस्थित छात्र/छात्राओं व अतिथितियों का आभार जताया। एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने विजेता व उपविजेता छात्र/छात्राओं बधाई दी । इस मौके पर लालचन्द ढूकिया, विकास ढूकिया, पियुष ढूकिया, मधुर ढूकिया व समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।