सिंघाना सर्किल पर पीसीसी अध्यक्ष का किया स्वागत
सिंघाना सर्किल पर पीसीसी अध्यक्ष का किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
सिंघाना : झुंझुनूं से अलवर जाते समय बुधवार शाम को सिंघाना सर्किल बाइपास पर राष्ट्रीय सचिव यूथ कांग्रेस हुसैन सुल्तानिया व नासिर हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यकर्ताओ में दिखा खुशी का माहौल। इस मौके पर विकास सरपंच, अमर सिंह नेहरा, विजय सिंह माकड़ों, खालिद हुसैन, बुटीराम माकड़ों, सुबेसिंह, सत्यनारायण, चिरंजीलाल, महेंद्र कुमार, अभिषेक जांगिड़, ज़हीर अब्बास, बुलाराम सरपंच, रघुवीर सिंह, महेश, देवीपुरा सहित अनेक कांग्रेसी रहे मौजूद।