चिड़ावा एसडीएम होंगी जीतू कुल्हरी:बृजेश गुप्ता का श्रीगंगानगर हुआ ट्रांसफर, सरकार ने देर रात जारी किए आदेश
चिड़ावा एसडीएम होंगी जीतू कुल्हरी:बृजेश गुप्ता का श्रीगंगानगर हुआ ट्रांसफर, सरकार ने देर रात जारी किए आदेश

चिड़ावा : चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता का मंगलवार को तबादला हो गया है। वहीं बृजेश गुप्ता की जगह कुचामन डीडवाना एसडीएम पद संभाल रही जीतू कुल्हरी को लगाया गया है। जीतू सीकर जिले की निवासी हैं।
वहीं बृजेश गुप्ता का श्री गंगानगर ट्रांसफर कर दिया गया है। बृजेश गुप्ता चिड़ावा में पहले तहसीलदार भी रहे थे। चुनावों से पहले ही उनको चिड़ावा एसडीएम के पद पर संदीप चौधरी की जगह लगाया गया था। लेकिन कुछ माह के भीतर ही सरकार ने उनका यहां से ट्रांसफर कर दिया था।