8 मार्च को बुद्धगिरी मडी पर महाशिवरात्रि का भरेगा भव्य लक्की मेला, “देश के कोने-कोने से पहुंचेंगे श्रद्धालु”

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
फतेहपुर शेखावाटी : राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी स्थित ऐतिहासिक श्री बुद्धगिरी मढ़ी पर पिछले सैंकड़ो वर्षों से अनवरत मढ़ी परिसर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर भव्य मेले का आयोजन होता आ रहा है, बुद्धगिरी मढ़ी पर भरने वाले इस लक्खी मेले में शेखावाटी ही नहीं प्रदेश और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपनी आस्था की दुबकी लगाने के लिए मढ़ी परिसर पहुंचते है जहां पहुंचकर श्रद्धालु बाबा बुद्धगिरी के दर्शन कर महंत दिनेश गिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च को है 8 मार्च को मडी परिसर में सुबह 5: बजे ही भक्त जनों का आना शुरू हो जाता है जो रात्रि 8: बजे तक जारी रहता है, मेले के बाद देर रात्रि को महा जागरण भी होता है।
जिसे सुनने के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में मंडी परिषद पहुंचते हैं दिन भर चलने वाले इस लखी मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालु अपने परिवार सहित मेले का लुफ्त उठाते हैं जगह-जगह झूले लगते हैं जिनमें लोग झूलकर पूरे मेले को अपनी आंखों से देखने का आनंद भी प्राप्त करते हैं, इसके अलावा मेला परिसर में विशेष आकर्षण कस्बे से फाल्गुनी धमाल गाते हुए चंग और ढप की मंडली जब मढ़ी परिसर पहुंचती है तो लोग सिर्फ और सिर्फ शेखावाटी की इस लोक कला को निहारत रहे जाते हैं, बुद्धगिरी मढ़ी के महंत दिनेश गिरी महाराज ने बताया कि संत शिरोमणि बुद्ध गिरी महाराज ने 218 वर्ष पूर्व विक्रम संवत 1862 फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी के दिन मात्र 35 वर्ष की अल्पायु में ही जीवित समाधि ली थी उसी समय से ही इस सिद्ध पीठ पर प्रसिद्ध तपोस्थली पर हर वर्ष महाशिवरात्रि को लखी मेला भरता है जिसमें स्थानीय भक्तों सहित देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु आकर बाबा के सिद्ध समाधि पर भोग लगाते हैं।