आमजन जागरूक होकर उठाएं योजनाओं का समुचित लाभ : गहलोत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत चूरू आए, आमजन के सुने अभाव-अभियोग, विधायक हरलाल सहारण, वासुदेव चावला, बंसत शर्मा सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

चूरू : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत मंगलवार को चूरू आए और आमजन के अभाव-अभियोग सुने। मंत्री गहलोत ने जिला मुख्यालय स्थित आसेरी गेस्ट हाउस में दिव्यांग, वृद्ध जनों व आमजन से संवाद करते हुए कहा कि आमजन जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ उठाएं। आमजन को विभागीय योजनाओं के बारे में पर्याप्त जानकारी रहे व सुनिश्चित करें कि पात्रता रखने वाली योजनाओं में उनका आवश्यक रूप से पंजीकरण हो। इसके लिए जिला व ब्लॉक कार्यालय में संपर्क कर विभागीय योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी हासिल करें।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन तक विभागीय योजनाओं को मिशन मोड में जानकारी दी जाए और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा मंत्री गहलोत को बताया कि विभागीय रैंकिंग में चूरू जिला प्रथम स्थान पर है।
इसके बाद मंत्री गहलोत व विधायक हरलाल सहारण ने सैनिक बस्ती स्थित पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ के आवास पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव-अभियोग सुने तथा समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होेंने जिले में विकास कार्यों व आंचलिक परिदृश्य की जानकारी ली।
इस अवसर पर डॉ वासुदेव चावला, चन्द्राराम गुरी, रामगोपाल सुथार, बंसत शर्मा, ओम सारस्वत, दौलत तंवर, नरेन्द्र काछवाल,परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी नगेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।