[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉलेज के संतुलित व प्रयोगोन्मुखी माहौल से मजबूत हुई आधारशिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कॉलेज के संतुलित व प्रयोगोन्मुखी माहौल से मजबूत हुई आधारशिला

एलुमनी मीट-2024 कार्यक्रम में लोहिया महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव,  मोतीलाल सोनी, अणतराम सोनी, श्यामसुंदर शर्मा, डॉ वासुदेव चावला, रियाजत खान, दुलाराम सहारण, डॉ मंजू शर्मा सहित महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने बताए अध्ययन काल के वृत्तांत

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में मंगलवार को एलुमनी मीट-2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोतीलाल सोनी, अणतराम सोनी, श्यामसुंदर शर्मा, प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा, डॉ सरोज हारित मंचस्थ रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा, डॉ सरोज हारित व संतलाल धेतरवाल ने महाविद्यालय की ओर से अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।

एलुमनी एसोसिएशन सचिव डॉ सरोज हारित ने रूपरेखा बताई तथा महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में किए गए सहयोग व विकास कायोर्ं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने समय के पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि महाविद्यालय के संतुलित व प्रयोगोन्मुखी वातावरण से उनके करियर की आधारशिला मजबूत हुई। उनको अपने करियर के चुनाव में एक दिशा मिली और शांत व सुरक्षित वातावरण से एक चिंतनशक्ति का विकास हुआ।

पूर्व विद्यार्थियों ने कहा कि उस समय के महाविद्यालय से आज के स्वरूप में कोई बदलाव नजर नहीं आता। वही आत्मीयता लेकर कॉलेज में प्रवेश करते हैं और पुरानी स्मृतियां ताजा हो उठती हैं। उनके इस बेहतरीन जीवनकाल में महाविद्यालय का योगदान अविस्मरणीय है।

पूर्व विद्याार्थियों ने मांग रखी कि एलुमनी एसोसिएशन का विस्तार हो तथा प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव के साथ ही एलुमनी मीट कार्यक्रम आयोजित किया जाए।

 इस अवसर पर डॉ वासुदेव चावला, रियाजत खान, पूर्व प्राचार्य महावीर सिंह, संतलाल धेतरवाल, कमल कोठारी, डॉ एलएन आर्य, लोकराम जांगिड़, हरिसिंह, उम्मेद गोठवाल, डॉ के सी सोनी, डॉ दुलाराम सहारण, सुचित्रा मांजू, अंजू ओझा, रूपा शेखावत, कमलेश शर्मा, डॉ सुमेर सिंह, नरेश शेखावत, रविशंकर शर्मा, सीपी बारूपाल, उर्मिला फगेड़िया, विनिता पारीक, दिनेश कुमार मीणा, अशोक कुमार, उस्मान अंसारी, संजय पुनिया, सुरेंद्र डी सोनी, डॉ रविंद्र बुडानिया, हेमंत मंगल, शमशाद अली, मधुसूदन  प्रधान, लालचंद चाहर, पुनीत ने महाविद्यालय से जुड़े अनुभव साझा किए। संचालन डॉ एमएम शेख ने किया।

Related Articles