[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढाढर गांव के पवन कस्वां बने अतिरिक्त निदेशक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ढाढर गांव के पवन कस्वां बने अतिरिक्त निदेशक

ढाढर गांव के पवन कस्वां बने अतिरिक्त निदेशक

चूरू : गांव ढाढर के मूल निवासी, राजस्थान लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पवन कस्वां को अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निधि अंकेक्षक विभाग, रेंज कार्यालय बीकानेर के पद पर लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि पवन कस्वां इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के मुख्य लेखाधिकारी पद पर कार्यरत थे।  उन्होंने सोमवार को बीकानेर रेंज कार्यालय में सोमवार को कार्य ग्रहण किया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

 राजस्थान में अधिकारी वर्ग के हाल ही में हुए स्थानान्तरण के क्रम में वित्त (राजस्व) विभाग जयपुर के संयुक्त शासन सचिव नीलेश शर्मा ने राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन की सूची  जारी की है। पवन कस्वां की अतिरिक्त निदेशक पद पर नियुक्ति होने से चूरू में मिठाई बांटकर उनके शुभचिंतकों ने खुशी का इजहार किया।

कार्यग्रहण के बाद चूरू आये पवन कस्वा का यहाँ सर्किट हाऊस में शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भेंट कर साफा व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान अश्विनी बुडानिया, विकास मील, हेमंत सिहाग, राकेश मोठसरा, सूर्यप्रकाश ढाका सहित विभिन्न युवाओं ने उनका अभिनंदन किया।

Related Articles