मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप शिविर में 135 लोग हुए लाभान्वित
मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप शिविर में 135 लोग हुए लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल झुंझुनूं के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल में सम्पन्न हुआ, शिविर में 135 रोगियों की बीपी, शुगर, सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, एवं अन्य जांचें कर निःशुल्क परामर्श दिया गया, शिविर में डॉ संजय सिंह डूडी ने अपनी सेवाएं प्रदान की कार्यक्रम में संस्था चैयरमेन राजेंद्र प्रसाद जोशी संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, बिहारी लाल सैनी, पंकज जालान, जय प्रकाश शर्मा, सूमेर सिंह कर्णावत, ओमप्रकाश ककरानीया, पवन कुमार खेतान, चंद्र प्रकाश शुक्ला, शिविर डायरेक्टर दिपक सैनी, अकराज कुरैशी, डॉक्टर्स की टीम एवं काफी संख्या में वीर वीराएं व गण मान्य जन उपस्थित रहे