समिति द्वारा ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा सम्बंधित सामग्री वितरित की गई
समिति द्वारा ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा सम्बंधित सामग्री वितरित की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
सीकर : फतेहपुर शेखावाटी में इंसानियत एकता सेवा समिति,चूरू द्वारा डॉ बीआर अम्बेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पार्षद निसार अहमद की अध्यक्षता में 100 ज़रूरतमंद विधार्थियों को शिक्षा सम्बंधित सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक छोटेलाल महिचा ने बताया कि ज़रूरमंद लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। समिति संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब ने बताया कि हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि हम बेसहारा लोगों का सहारा बनकर उनकी हर संभव मदद करें।
इस दौरान समिति के संरक्षक डॉ इदरीस खान गौड़, सहायक सचिव आवेश कुरैशी, संयोजक नौशाद खान, व्यवस्थापक जाफर खान, रियाज अहमद, रज़ाक खान, जावेद खान डीके, शाहरुख़ खान आसलसर, अब्दुल जबार, शोयब खान, मातुराम, संजुला स्वामी, दीपिका सैनी, कविता कुमारी , दयानन्द महिचा, महबूब खान, सुलेमान मणियार आदि मौजूद रहे।