पिलानी सरदारपुरा गांव को मिला नया पावर हाउस
पिलानी सरदारपुरा गांव को मिला नया पावर हाउस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पिलानी के निकट गांव सरदारपुरा को अपने आप पावर हाउस मिल चुका है क्योंकि ग्रामीण लोग काफी परेशान रहते थे जहां तीन ब्लॉक लगते हैं वहां पर कट कर कर बिजली ग्रामीणों को मिलती थी अब नई पावर हाउस लगने पर 10 से 15 गांव को अब बिजली की राहत मिलेगी। जिसको लेकर ग्राम वासियों ने झुंझुनू अधीक्षण अभियंता महेश टिबरेवाल का हार्दिक अभिनंदन किया।