प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन
प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : नवलगढ़ एवं भगेरा के संयोजक गिरधारी लाल एवं नवलगढ़ के मुखी नरोत्तम चौहान के द्वारा लोहार्गल में लोहार्गल सरपंच की उपस्थिति मे प्रोजेक्ट अमृत शुरू किया गया।
इसमें मिशन के श्रद्धालुओं ने ज्ञान बावड़ी तथा मालकेत मंदिर के पास नाले में पड़ी प्लास्टिक एवं अपशिष्ट को हटाकर नाले को दुरुस्त किया।
बाबा हरदेव सिंह महाराज की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का आरम्भ वर्ष 2023 में किया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है।
इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया गया और उन स्थलों की सफाई भी की गई। पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये गये इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गई और यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।
इस सफाई अभियान में हरिराम बागड़ी, सुरेश गवारिया, बिरज लाल, रवि चावला, राजू असवाल, विकास गवारिया, संतलाल चावला, विश्वनाथ, सतवीर कुमावत, रोहिताश सिंगनोर, विजय बसावा, राजेंद्र मंडावा, शीशराम कारी, पप्पू तोशावडा, नंदलाल, तनसुख, प्रिया, कंचन आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।