मदरसा खेल महोत्सव का समापन, खो-खो में लड़कियों ने मारी बाजी
मदरसा खेल महोत्सव का समापन, खो-खो में लड़कियों ने मारी बाजी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : अल्पसंख्यक मामलात विभाग की पहल पर झुंझुनूं जिले में राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत सभी मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए मदरसा कमरूल में खेल उत्सव का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस ने बताया कि जीवन में खेलों के व्यापक महत्व को इंगित करने और आमजन एवं विद्यार्थियों में खेल के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार करने के लिए सभी पंजीकृत मदरसों में इनडोर व आउटडोर खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया ने बताया कि मदरसा खेल उत्सव में कब्बड्डी, दौड, खो व चम्मच दौड का आयोजन हुआ। खेल उत्सव में कुल 15 मदरसा टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय विजेता रही। खो -खो में लडकी वर्ग में मदरसा मुफीदुल इस्लाम, दौड़ में मदरसा रहमानिया व लडका वर्ग में मदरसा कमरुल व लडकी वर्ग में चम्मच दौड व म्यूजिकल चैयर में मदरसा मुफीदुल इस्लाम विजेता रही। अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।