सूरजगढ़ में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई।
सूरजगढ़ में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
सूरजगढ़ : कस्बे के वार्ड न.11 स्थित रामदेव मंदिर में रात्रि को सर्व समाज द्वारा विश्वविख्यात संत शिरोमणि रविदास जी की 647 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद मोतीलाल डिग्रवाल,फूलचंद सुनिया, राधेश्याम चिरानिया, ओमप्रकाश सेवदा एवं सज्जन कटारिया ने संत रविदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सिक्खों के पवित्र गुरु ग्रंथ साहब में कुल चालीस व्याख्यान रविदास के है जिन्हे सिक्ख समाज बड़े ही आदर और सम्मान के साथ वाणी के माध्यम से उनकी महिमा का बखान करते है।भारत के महान संतों में कबीर और रविदास ऐसे संत हुए है जिन्हे विश्वविख्यात संत शिरोमणि माना गया है।
संत रविदास ने अपनी कविताओं, भजनों एवं दोहों के मध्यम से समाज में फैले अंध विश्वास, पाखंड, आडंबर, छुआछूत को मिटाने के लिए जीवन पर्यंत एक सच्चे समाज सुधारक के रूप में लड़ते रहे। उपस्थित लोगों ने आगामी रविदास जयंती को विशाल रूप में मानने का निर्णय लिया जिसमें सभी ने साथ सहयोग का समर्थन किया।
जयंती कार्यक्रम में वरिष्ट समाज सेवी बजरंग लाल सुनिया, अंकित कटारिया,मनीष, गुलाबचंद, भक्त मंदरूप सुनिया, छोटेलाल सोंकरिया, अनिल कनवाड़िया, रघुवीर चिरानिया, समाज सेवी श्यामलाल सैनी इंजी. नरेश कुमार सैनी मनोज गुरावा ने सामिल रहे।