उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल चिराना आयेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज नवलगढ़ तहसील के ग्राम चिराना आयेंगे । उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि वे चिराना के होटल हुकमगढ पैलेस में आयोजित लोकसभा क्लस्टर बैठक में झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र एवं अलवर लोकसभा क्षेत्र की चुनाव प्रबंधन समिति एवं लोकसभा कोर कमेटी के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी,जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, वन मंत्री संजय शर्मा, झुंझुनूं लोकसभा प्रभारी एवं तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ, बहरोड़ विधायक जसवंत यादव, झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार, अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष उम्मेद भाया, अलवर दक्षिण जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।