नीमकाथाना : नीमकाथाना में भूदोली रोड के पास एक मकान में बनी रसोई घर की पट्टियां अचानक तेज धमाके के साथ टूट कर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित मिश्री देवी ने बताया की परिवार के सभी लोग सीकर किसी कार्यक्रम में गए हुए थे, मैं और मेरी बहिन बाहर मकान के बाहर बैठी हुई थी तभी अचानक तेज धमाका हुआ अंदर जाकर देखा तो रसोई घर की सारी पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई और सारा समान पट्टियो के नीचे दब गया।
मकान मालिक अग्निनिवेश ने बताया कि मकान से कुछ दूरी पर काम कर रहा था तभी उनके पास आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि मकान की रसोई घर की पट्टियां टूट गई जिस पर मौके पर पहुंचा तो मकान की सभी टूट कर नीचे गिरी हुई मिली।
उन्होंने बताया कि रसोई घर में कल ही सिलेंडर लगाया था, सिलेंडर में रिसाव होने के कारण रसोई घर की तेज धमाके के साथ सारी पट्टियां टूट कर नीचे गिर गई। गनीमत रही की हादसे के वक्त अंदर कोई नहीं था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है।
2 बुजुर्ग महिलाओं ने भागकर बचाई जान
जब घर के छत की तेज धमाके के साथ पट्टियां टूटी तो घर के बाहर बुजुर्ग महिला श्रवणी देवी और मिश्री देवी दो बहनें बैठी थी। धमाका होने से पत्थर भी बाहर तक आ गए। महिलाओं ने बताया कि जैसे ही धमाके के साथ पत्थर घर के बाहर आये तो भागकर जान बचाई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।