[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराबी बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया:सीने-गर्दन पर 7 बार वार कर गर्दन काटी; मां चूल्हे की राख लगा कर खून बहने से रोकती रही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमटॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

शराबी बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया:सीने-गर्दन पर 7 बार वार कर गर्दन काटी; मां चूल्हे की राख लगा कर खून बहने से रोकती रही

शराबी बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया:सीने-गर्दन पर 7 बार वार कर गर्दन काटी; मां चूल्हे की राख लगा कर खून बहने से रोकती रही

पाली : शराबी बेटे ने नशे में अपने 65 साल के बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। वो खेत पर आया और चिल्लाते हुए बुजुर्ग के सीने और गर्दन पर 7 बार वार किए। हमले से बुजुर्ग की गर्दन लटक गई। परिजनों ने चूल्हे की राख लगा कर खून बहने से रोकने की कोशिश की लेकिन, बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका। मामला पाली जिले जैतपुरा थाने स्थित केरला गांव का शाम साढ़े 7 बजे का है। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

पिकअप में मृतक की बॉडी लेकर पहुंचे।
पिकअप में मृतक की बॉडी लेकर पहुंचे।

जैतपुरा SHO जबर सिंह ने बताया कि थाना गिरादड़ा गांव निवासी 65 चूराराम (पूराराम) पुत्र भीमाराम बावरी बुधवार शाम को केरला गांव के पास भंवरलाल सीरवी के खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान उनका 32 साल का बेटा ताराराम बावरी आया। जो नशे में था। आते ही वह अपने पिता से झगड़ने लगा और गुस्से में आकर अपने पिता पर धारदार कुल्हाड़ी से सीने और छाती पर 7 वार किए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे ताराराम बावरी को हिरासत में लिया। देर रात मृतक की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की बॉडी रखवाते पुलिसकर्मी।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की बॉडी रखवाते पुलिसकर्मी।

हमले में गर्दन लटकी

परिजनों ने बताया-ताराराम की पत्नी उसके नशे की आदत से परेशान होकर पहले ही उसे छोड़ कर जा चुकी है। बुधवार शाम को वह पाली से शराब पीकर खेत पर गया। जहां उसका अपने पिता से झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने खेत में रखी कुल्हाड़ी से अपने पिता पर वार पर हत्या कर दी। उसके ताबड़तोड़ वार से पिता की गर्दन ही कटकर लटक गई।

घटना के समय आरोपी की मां खाना बना रही थी और उसकी भाभी बच्चों के साथ पास में ही बैठी थी। वृद्ध के चिल्लाने की आवाज सुनकर दोनों सास–बहू बच्चों को लेकर खेत से बाहर की तरह लोगों को बुलाने के लिए भागी। लेकिन जब तक लोग आते आरोपी ने अपने पिता की हत्या कर दी थी।

घावों पर लगाई राख

पति की बॉडी से खून बहते देख उनकी पत्नी ने चूल्हे की राख घावों पर लगाई। जिससे की खून बहना बंद हो और उनको बचाया जा सके। आरोपी का भाई बाहर काम करता हैं। जो कुछ दिन पहले ही अपने परिवार के साथ गांव आया था। घटना के समय आरोपी का भाई पाली गया हुआ था।

Related Articles