9वीं क्लास की बालिकाओं को मिली साईकिल:आज से नीमकाथाना ब्लॉक की स्कूलों में 1876 छात्राओं को मिलेगी
9वीं क्लास की बालिकाओं को मिली साईकिल:आज से नीमकाथाना ब्लॉक की स्कूलों में 1876 छात्राओं को मिलेगी

नीमकाथाना : नीमकाथाना आज से सरकारी स्कूल में 9वी क्लास में पढ़ने वाली बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क साईकिल मिलना शुरू हो गई हैं। नीमकाथाना ब्लॉक की 54 स्कूलों में पढ़ने वाली 1876 बालिकाओं को साइकिल मिलेंगी।
आज शहर में स्थित गजानंद मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की बालिकाओं को जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने नेतृत्व में साईकिल वितरण की गई। जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि गजानंद मोदी स्कूल में 12, जेपी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 44, जमना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय 121, नारायणी देवी में 64 और राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में 4 साईकिल वितरण समारोह गजानंद मोदी स्कूल में किया गया। अब इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय स्कूलों में साईकिल का वितरण किया जाएगा।

1876 बालिकाओं को साईकिल वितरण की जाएगी
नोडल प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि नीमकाथाना ब्लॉक की 54 स्कूलों में साईकिल का वितरण शुरू हो गया हैं। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 1876 छात्राओं को साईकिल मिलेंगी। वर्ष 22-23 की 947 और वर्ष 23-24 की 950 साईकिल का शुरू हुआ हैं। विभागीय स्तर पर सत्र शुरू होने के साथ ही 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल बांटी जानी थी, लेकिन बीते दो सत्रों से साइकिल वितरण नही हुई। साइकिल हीरो कंपनी की काले रंग में हैं। इन्हें कंपनी कार्मिक असेंबल ने तैयार की हैं। पिछली भाजपा सरकार में भगवा रंग की साईकिल बांटी गई थी।