दुधवा के लाडले लीलाधर दोचानियाँ का डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत होने पर शिमला में किया सम्मान
दुधवा के लाडले लीलाधर दोचानियाँ का डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत होने पर शिमला में किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत असि. डायरेक्टर श्री लीलाधर दोचानियाँ का डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत होने पर ग्राम शिमला में बुधवार 21 जनवरी को बस स्टैंड पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजकुमार यादव ने कहा लीलाधर मिलनसार तथा अनुशासन प्रेमी है यह कर्तव्य के प्रति निष्ठावान है आज इनका डिप्टी डायरेक्टर बनने के बाद ग्राम शिमला में पधारने पर उनको शाफा प्रतीक चिन्ह गोल्ड मेडल देकर तथा लोई ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया। यादव महासभा जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने कहा लीलाधर बहुत ही खुश मिजाज व कार्य के प्रति निष्ठावान है तथा उनके पास जो भी जाता है वो उनसे बड़े प्रेम से मिलते हैं। कार्यक्रम को गोविंद राम शर्मा, दिलीप सिंह कमांडेंट, प्रेम वर्मा, रामानंद शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानीया ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया, यादव महासभा के नीमकाथाना जिलाध्यक्ष विपिन यादव, राजकुमार गुरुजी, रामानन्द शर्मा, बलवंत सिंह, गोविंदराम शर्मा, जनेश प्रजापत, अभिमन्यु पाराशर, सतीश शर्मा, विज्यसिंह यादव, अमित शर्मा, दलीप सिंह कमांडेंट, संजय निर्माण, धर्मेंद्र ठेकेदार, माडूराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।