झारोडा गांव में यमुना जल के लिए पुरानी डीपीआर की स्वीकृति की मांग को लेकर दिया धरना
झारोडा गांव में यमुना जल के लिए पुरानी डीपीआर की स्वीकृति की मांग को लेकर दिया धरना

बुहाना : बुहाना उपखण्ड के झारोडा गांव में मंगलवार को यमुना जल समझौते को सही ढंग से लागु करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। अखिल भारतीय किसान महासभा के कामरेड ओमप्रकाश झारोडा की अध्यक्षता में धरना दिया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने एक स्वर में यमुना जल के लिए पुरानी डीपीआर की स्वीकृति की मांग की। धरने में ओमप्रकाश झारोङा, छैलुराम महाशय, सोमवीर झारोङा, राजेश मेघवाल, विनोद मेघवाल, छैलूराम, प्रताप सिंह, सरजीत सिंह, उम्मेद सिंह, नन्दलाल, राजकुमार लंबरदार, राजकपूर इस्माइलपुर आदि ने भाग लिया। इसी प्रकार ग्राम देवलावास में रामचंद्र नेहरा की अध्यक्षता में व पांथरोली में महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में धरना दिया गया ।