भामाशाह दम्पति ने अपनी पुत्री की प्रथम पुण्यतिथि पर स्कूल को दो अलमारी भेंट की
भामाशाह दम्पति ने अपनी पुत्री की प्रथम पुण्यतिथि पर स्कूल को दो अलमारी भेंट की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
सिंघाना : सिलारपुरी पंचायत के भूतपूर्व सैनिक धर्मवीर सिंह जाखड़ व इनकी पत्नी प्रेमलता ने अपनी पुत्री आस्था जाखड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलारपुरी में पुस्तकालय हेतु दो आलमारियां भेंट की। इस अवसर पर आस्था जाखड़ की बहन आकांक्षा जाखड़ तथा अमित कुमार धींवा भी मौजूद रहे। संस्था प्रधान स्नेह कुमार ने विद्यालय स्टाफ सहित आस्था जाखड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पवन कुमार, रामावतार, सुरेश कुमार, सुनील मेहरा, अमलेश कुमारी, उर्मिला कुमारी, सुमन कुमारी, सुमन जांगिड़ अन्य स्टाफ मौजूद रहा।