खानपुर-महराणा की सरकारी स्कूल में कक्षा-कक्ष का किया उद्घाटन
खानपुर-महराणा की सरकारी स्कूल में कक्षा-कक्ष का किया उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
सिंघाना : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर महराणा में विद्यार्थी कक्षा-कक्ष का उद्घाटन किया गया। से.नि. अध्यापक शुभकरण डाटीका का द्वारा इस कक्षा-कक्ष का निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर सवामणी का भी आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ अनुकम्पा अरड़ावतिया ने की। मुख्य अतिथि सीबीईओ सिंघाना नीलिमा यादव रही। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य राजेश सोमरा, पूर्व सीबीईओ महेंद्र सिंह भालोठिया, पूर्व प्राचार्य नन्दकिशोर शर्मा, तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू, पूर्व प्राचार्य संतोष कौशिक, पूर्व पीटीआई जयचंद नेहरा, पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक महेश अरड़ावतिया रहे।
आए हुए अतिथियों ने भामाशाह का सम्मान किया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। भामाशाह द्वारा गत वर्ष अध्यापक पद पर भी एक कमरे का निर्माण करवाया गया था। अतिथियों के द्वारा श्मशान भूमि में बनाए गए विश्राम गृह का भी उद्घाटन किया गया। मंच संचालन धूकलसिंह ने किया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य सोनिया, सुशीला कुलहरि, राजेंद्र प्रसाद, पिंकेश, शिवपाल, अमीलाल, सुरताब, पवन कुमार, प्रदीप पोसवाल, रिंकू सोमरा, राकेश शर्मा, प्रेमचंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।