Rajya Sabha: राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनीं सोनिया गांधी, बीजेपी ने जीतीं दो सीटें
Rajaysabha: राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए तीन सीटों पर तीन प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को यहां विधानसभा में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया व मदन राठौड़ और इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी को निर्वाचित घोषित किया।

जयपुर : राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए तीन सीटों पर तीन प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को यहां विधानसभा में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नी लाल लाल गरासिया व मदन राठौड़ और इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी को निर्वाचित घोषित किया।
गोविंद सिंह डोटासरा ने लिया सर्टिफिकेट
सोनिया गांधी की तरफ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनके निर्वाचन का सर्टिफिकेट लिया। बहुमत के हिसाब से यहां निर्विरोध निर्वाचन तय था। सोनिया गांधी अब तक लोकसभा चुनाव लड़कर ही संसद पहुंची थी, ये पहली बार है कि वे राज्यसभा जा रही हैं। उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के तोर पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को रिप्लेस किया है। बीजेपी ने अपने पूर्व विधायकों को राज्यसभा भेजा है। इनमें चुन्नीलाल गारसिया एसटी से और मदन राठौड़ ओबीसी से आते हैं।