खेल जागरूकता शिविर स्वर्ण जयंती स्टेडियम में किया गया आयोजित
शरीर के शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है खेल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सरकार के मिशन ऑलम्पिक 2028 के तहत मंगलवार को स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर खेल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि महानिदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण एवं सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य की खेल प्रतिभाओं,युवाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने, खिलाड़ियों के भविष्य की आवश्यकताओं का आंकलन करनें के उद्देश्य से इस जागरुकता अभियान को शुरू किया गया है। शिविर में 200 खिलाडियों ने भाग लिया तथा 150 खिलाडियों का मौके पर ही पंजीयन किया गया।
इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल द्वारा एप्स के बारे में जानकारी दी । साईबर सेल के सुभाष चन्द व रघुवेश द्वारा साईबर क्राईम के बारे में खिलाड़ियों को जानकारी दी। इसी प्रकार फिजियो थिरेपिस्ट डॉ. बनवारी लाल व डॉ.भावना के द्वारा खिलाड़ियों को शारीरिक स्वास्थ्य, डाईटिंग व खेलों में चोट का बचाव संबधित जानकारी व व्यायाम आदि के बारे में जानकारी दी। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला के द्वारा राजस्थान सरकार की खेल योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर कार्यरत प्रशिक्षक आजाद सिंह, मालिराम ओला, विजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, नाहर सिंह थालोर, विजेन्द्र राव, अमित कुमार, नीलम कुमारी, राजबाला, लव कुमार, सोमश, अनिल भाकर, योगेश कुमार, मुखराम डांगी, सुनील कुमार, शेर सिंह, खड़गसिंह, सुरेन्द्र सिंह व सुरेश कुमार पैरा एथलिट एवं चन्दवा स्कूल की शारीरिक शिक्षक खजानी ओला आदि उपस्थित थे।