दादरवाल परिवार ने बिना दहेज के की शादी
दादरवाल परिवार ने बिना दहेज के की शादी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों में जागरूकता आने लगी है, ऐसा ही एक उदाहरण झुंझुनूं जिले में देखने को मिला। सुधांशु दादरवाल निवासी बहादुरवास ने कृष्णा पुत्री स्व. सुभाष चन्द्र निवासी उदयपुरवाटी के साथ रविवार को बिना दहेज के विवाह किया है। सुधांशु का मानना है कि समाज में दहेज एक कुप्रथा है, शादी में दहेज के रूप में कुछ भी ना लेकर एवम एक रुपया नारियल लेकर कुमावत समाज में एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। सुधांशु एम.एस.सी. एवम कृष्णा एम. कॉम. है।
सुधांशु के पिता वीरेन्द्र दादरवाल जिला परिषद झुंझुनूं में सहायक लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। शादी समारोह में दादरवाल परिवार, रिश्तेदार, ग्रामवासी एव जिला परिषद स्टाफ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।