पूरा पाकिस्तान खरीद सकते हैं रतन टाटा! पड़ोसी देश की GDP से ज्यादा टाटा ग्रुप की कीमत
TATA Group More Valuable Than Pakistan GDP: टाटा ग्रुप की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी में इसकी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, टाटा पावर और इंडियन होटल जैसी कंपनियों के शेयरों में आई तेजी ने अहम भूमिका निभाई है। देश की एक कंपनी अब पूरे पाकिस्तान से ज्यादा कीमती हो गई है।
TATA Group More Valuable Than Pakistan GDP : देश के दिग्गज कारोबारी समूह टाटा ग्रुप की कुल मिलाकर मार्केट कैपिटलाइजेशन अब पड़ोसी देश पाकिस्तान की जीडीपी से भी ज्यादा हो गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार टाटा ग्रुप का मार्केट कैप बढ़कर 365 करोड़ डॉलर (30.3 लाख करोड़ रुपये) हो गया है। दूसरी ओर, आईएमएफ के अनुमान के अनुसार पाकिस्तान की जीडीपी लगभग 361 करोड़ डॉलर (29.96 लाख करोड़ रुपये) है।
Tata Group’s Market Cap:Outshining Pakistan's GDP! 📈
👉Tata’s market capitalisation is now bigger than the entire economy of Pakistan as the several companies gave massive returns in 1 year
👉The market capitsalition of all listed Tata companies is now at $365 billion, beating…
— Systematix Group (@SystematixGrp) February 19, 2024
TCS की कीमत पाक की जीडीपी की है आधी
टाटा ग्रुप की सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप पाकिस्तान की जीडीपी के आधे से ज्यादा है। टीसीएस रिलायंस के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इस महीने की शुरुआत में टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 30 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया था। यह उपलब्धि छूने वाली यह पहली भारतीय कंपनी है। एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व वाले टाटा ग्रुप ने साल 2023 में अपने मार्केट शेयर में लगभग 613,000 करोड़ रुपये का इजाफा देखा था।
Or inhe kashmir chahiye 😆.#TataGroup #tata #Pakistan #India pic.twitter.com/WaXSdXfkW8
— Pranjall! (@pranjal_jain298) February 19, 2024
गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान की बात करें तो यह देश पिछले कुछ समय से गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। बढ़ते कर्ज और घटते विदेशी मुद्रा भंडार के साथ-साथ राजनीतिक अस्थिरता ने यहां के हालात और खराब किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2011 के बाद से पाकिस्तान का बहरी कर्ज लगभग दो गुना और घरेलू कर्ज करीब छह गुना बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल आईएमएफ ने पाकिस्तान की मदद करने के लिए तीन बिलियन डॉलर की राशि जारी की थी।
#Tata for a reason. The overall #MarketCapitalisation of #TataGroup is $365 Billion which is higher than the #Economy of many nations & recently they have gone past the economy of #Pakistan as well.#RatanTata #TataSons pic.twitter.com/w8fcZTp9NN
— Abishek (@ItsAbishek04) February 19, 2024
टाटा मोटर्स के शेयरों के दाम 110 प्रतिशत बढ़े
बता दें कि पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयरों में 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ग्रुप की करीब 25 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं। टाटा ग्रुप की ट्रेंट के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान 200 प्रतिशत की तेजी आई है। इसके अलावा इसकी टाटा संस, टाटा प्ले, एयर इंडिया, टाटा कैपिटल, टाटा एडवांस्ड सिस्टम जैसी कंपनियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कारोबारी गलियारों में चर्चा चल रही है कि टाटा कैपिटल अगले साल अपना आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है।