बाड़मेर : सरकारी स्कूल के कैंपस में युवक ने नीम के पेड़ पर लटककर अपनी जान दे दी। शाम को यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि मरने से पहले उसने अपनी मां को डेडिकेट करते हुए वॉट्सऐप पर सैड सॉन्ग लगाया था। इसके बाद ही उसने सुसाइड की है। घटना बाड़मेर ग्रामीण थाने के मारूड़ी गांव शुक्रवार बीती रात 8 बजे की है।
पेड़ पर लटका था शव
ग्रामीण थाने के हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया कि 8 बजे के करीब गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मारूड़ी के ग्राउंड में पेड़ पर शव लटके होने की सूचना मिली थी। मारूड़ी गांव निवासी सवाईराम (20) पुत्र कानाराम ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी। सवाईरामके शव को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है।
सैड सॉन्ग लगाकर, फंदे पर लटका
युवक के पिता कानाराम ने रिपोर्ट में बताया है कि सवाई लकड़ी का काम करता था और काफी दिनों से तनाव में था। वो बालोतरा से 2 दिन पहले ही गांव आया था। शुक्रवार सुबह ही घर से चला गया था। इसके बाद जब वो नहीं लौटा तो काफी देर तक उसकी तलाश जारी रखी। इस दौरान परिचित ने बताया कि उसने वॉट्सएप पर अपनी मां को डेडिकेट करते हुए सैड सॉन्ग भी लगाया। इसके बाद पुलिस से जानकारी मिली कि उसने फांसी लगा ली है।