[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मां के लिए वॉट्सऐप स्टेटस लगाकर सुसाइड किया:सरकारी स्कूल में नीम के पेड़ से फंदा लगाया; परिजन बोले- तनाव में था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

मां के लिए वॉट्सऐप स्टेटस लगाकर सुसाइड किया:सरकारी स्कूल में नीम के पेड़ से फंदा लगाया; परिजन बोले- तनाव में था

मां के लिए वॉट्सऐप स्टेटस लगाकर सुसाइड किया:सरकारी स्कूल में नीम के पेड़ से फंदा लगाया; परिजन बोले- तनाव में था

बाड़मेर : सरकारी स्कूल के कैंपस में युवक ने नीम के पेड़ पर लटककर अपनी जान दे दी। शाम को यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि मरने से पहले उसने अपनी मां को डेडिकेट करते हुए वॉट्सऐप पर सैड सॉन्ग लगाया था। इसके बाद ही उसने सुसाइड की है। घटना बाड़मेर ग्रामीण थाने के मारूड़ी गांव शुक्रवार बीती रात 8 बजे की है।

सवाई ने पंजाबी सॉन्ग- मैनूं माफ करीं मां मेरिये, इस जनम तेरा हो ना पाया। स्टेटस लगाकर सुसाइड कर लिया।
सवाई ने पंजाबी सॉन्ग- मैनूं माफ करीं मां मेरिये, इस जनम तेरा हो ना पाया। स्टेटस लगाकर सुसाइड कर लिया।

पेड़ पर लटका था शव

ग्रामीण थाने के हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया कि 8 बजे के करीब गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मारूड़ी के ग्राउंड में पेड़ पर शव लटके होने की सूचना मिली थी। मारूड़ी गांव निवासी सवाईराम (20) पुत्र कानाराम ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी। सवाईरामके शव को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सैड सॉन्ग लगाकर, फंदे पर लटका

युवक के पिता कानाराम ने रिपोर्ट में बताया है कि सवाई लकड़ी का काम करता था और काफी दिनों से तनाव में था। वो बालोतरा से 2 दिन पहले ही गांव आया था। शुक्रवार सुबह ही घर से चला गया था। इसके बाद जब वो नहीं लौटा तो काफी देर तक उसकी तलाश जारी रखी। इस दौरान परिचित ने बताया कि उसने वॉट्सएप पर अपनी मां को डेडिकेट करते हुए सैड सॉन्ग भी लगाया। इसके बाद पुलिस से जानकारी मिली कि उसने फांसी लगा ली है।

Related Articles