[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिस्ट्रीशीटर शौकिन उर्फ कोचिया का शव मिला:एक दुकान के बेसमेंट में पड़ा था, चोरी की वारदातों समेत 21 मामलों में था वांटेड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हिस्ट्रीशीटर शौकिन उर्फ कोचिया का शव मिला:एक दुकान के बेसमेंट में पड़ा था, चोरी की वारदातों समेत 21 मामलों में था वांटेड

मृतक की नाक भी टूटी हुई थी और फर्श पर खून भी बिखरा हुआ था। कोचिया आदतन अपराधी था। लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने पर 16 अप्रेल 2002 में कोचिया को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया था। उसके खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं।

चिड़ावा : उप जिला अस्पताल के सामने बिग मार्केट में शराब की दुकान के एक अन्य दुकान के बेसमेंट में गुरुवार शाम को एक जने का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त सुलताना थाने के हिस्ट्रीशीटर शौकिन उर्फ कोचिया के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल कपिल, अंकित कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

सूचना पर डीएसपी शिवरतन गोदारा, सीआई विनोद सामरिया ने भी मौका मुआयना किया। साथ ही परिजनों को सूचना दी।

दो दिन से गायब था कोचिया

पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की। जिसमें लोगों ने मृतक के सुलताना का शौकीन उर्फ कोचिया होने का अंदेशा जताया। जिस पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कोचिया के परिजनों को सूचना दी। जिस पर देर शाम को कोचिया का बड़ा भाई रफीक लीलगर अस्पताल पहुंचा। रफीक ने शव की शिनाख्त अपने छोटे भाई शौकिन उर्फ कोचिया के रूप में की। रफीक ने बताया कि कोचिया दो दिन से घर नहीं गया। पुलिस को घटना स्थल से सीढिय़ों में मोबाइल का चार्जर मिला।

चोरी के मामलों के कारण बना हिस्ट्रीशीटर

शौकिन उर्फ कोचिया चोरी सहित कई मामलों में जेल जा चुका था। वह एक आदतन अपराधी था। पुलिस ने 2002 में कोचिया को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया था। लगातार विभिन्न मामलों में इसका नाम आने से पुलिस ने कोचिया को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया। कोचिया के खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं। जिसमें ज्यादातर चोरी के हैं। मृतक के भाई ने किसी पर कोई आरोप भी नहीं लगाया है।

Related Articles