नगर पालिका प्रशासन कौन से नए हादसे का कर रही है इंतजार
नगर पालिका प्रशासन कौन से नए हादसे का कर रही है इंतजार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे के चूण चौक से गुढा जाने वाली रोड पर अंबेडकर पार्क के पास में तिराहे पर रोड के बीचो-बीच एक फीट गहरा खड्डा बना हुआ है जिसमें गुढा जाने वाली बस व वाहनों से जाने वाले लोग काफी परेशान हो रहे हैं। नवलगढ़ नगर पालिका पता नहीं कौनसी नींद में सो रही है आप को नवलगढ़ के हर रास्ते में पांच से दस मीटर पर ब्रेकर लगे हुए मिल जायेंगे, वह भी आधे से ज्यादा टूटे हुए है, पीछले दिनों ब्रेकर पर बाइक सवार की मौत तक हो गई थी। नगरपालिका क्षेत्र में ऐसी कोई सड़क नही जो टूटी हुई नहीं हों, टूटी फूटी नालियों की वजह से कभी भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है। नगर पालिका प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है। रोड के बीच में बने हुए ब्रेकर व खड्डा से वाहनों से चलने वाले लोग ही नहीं परेशान हैं बल्कि पैदल चलने वाले लोग भी परेशान है इन ब्रेकर व खड्डा में इमरजेंसी में किसी का भी हादसा हो सकता है।