[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोडवेज बस सुविधा बढ़ाने की मांग:जनहित विकास समिति ने दस मांगों के लिए दिया ज्ञापन, कहा – अस्पताल में सोनोग्राफी भी शुरू हो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोडवेज बस सुविधा बढ़ाने की मांग:जनहित विकास समिति ने दस मांगों के लिए दिया ज्ञापन, कहा – अस्पताल में सोनोग्राफी भी शुरू हो

रोडवेज बस सुविधा बढ़ाने की मांग:जनहित विकास समिति ने दस मांगों के लिए दिया ज्ञापन, कहा - अस्पताल में सोनोग्राफी भी शुरू हो

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : खेतड़ी जनहित विकास समिति की ओर से दस सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करने की मांग की ।

समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में एसडीएम जय सिंह चौधरी को दिए ज्ञापन में बताया कि खेतड़ी रोडवेज डिपो में बसों की संख्या कम होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेतड़ी डिपो में 50 नई बसों को शामिल कर प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मुहैया करवाई चाहिए।

राज्य सरकार ने खेतड़ी के सरकारी अस्पताल को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत तो कर दिया, लेकिन यहां सोनोग्राफी मशीन नहीं होने से मरीजों को दूसरे स्थानों पर जाना पड़ रहा है है। बबाई में बनी हवाई पट्टी का विस्तार करने, कापर प्लांट में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने, खेतड़ी के पर्यटन स्थलों का जीर्णोद्धार करवा कर क्षेत्र की जनता को रोजगार उपलब्ध करवाने, उप जिला अस्पताल में हड्डी विशेषज्ञ डॉ नियुक्ति करने, खेतड़ी के रियासत कालीन समय में बनाए गए नंदी, बांध सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों के सामने हो रही पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर आगामी समय को देखते हुए प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं रखता है, लेकिन राजनीतिक उदासीनता के चलते खेतड़ी पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ चुकी है। यदि सरकार की ओर से दोबारा इस पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए तो यहां के लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकती है।

इस दौरान उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर पवन कुमार शर्मा, बाबूलाल नायक, महावीर प्रसाद, रमेश चंद्र, भंवरलाल, नरेंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, महावीर प्रसाद सैनी, कालीचरण, गिरधारी लाल, शंकर लाल, कपिल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles