[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुडानिया के दीपांशु ने जिले का नाम रोशन किया:राष्ट्रीय कैनोइंग गेम्स में ब्रांज मेडल हासिल किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुडानिया के दीपांशु ने जिले का नाम रोशन किया:राष्ट्रीय कैनोइंग गेम्स में ब्रांज मेडल हासिल किया

बुडानिया के दीपांशु ने जिले का नाम रोशन किया:राष्ट्रीय कैनोइंग गेम्स में ब्रांज मेडल हासिल किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बुडानिया गांव के दीपांशु झाझड़िया ने नेशनल स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल जीता है। दीपांशु ने हाल ही में भोपाल में आयोजित हुई राष्ट्रीय कैनोइंग गेम्स में ब्रांज मेडल हासिल किया है। दीपांशु की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। दीपांशु के दादा सूबेदार शीशराम झाझड़िया ने बताया की दीपांशु ने इससे पहले भी कई मेडल जीते है। वह तीन साल से उत्तराखंड के रुड़की में कैनोइंग खेल का प्रशिक्षण ले रहा है। अपनी प्रतिमा लोहा मनवा रहा है। पिता जितेन्द्र झाझड़िया ने बताया कि दीपांशु के ब्रांज मैडल जीतने पर पिलानी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया व पूर्व सरपंच कांग्रेस पीसीसी सचिव रणधीर सिंह समेत खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। साथ ही दीपांशु के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles