जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत असि. डायरेक्टर लीलाधर दोचानियाँ को पदोन्नत कर डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थापित किया है। दोचानियाँ वर्तमान में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की समाचार शाखा में असि. डायरेक्टर एवं सायंकालीन प्रभारी के रूप में कार्य कर रहें है। इससे पूर्व झालावाड़, चूरू, जालोर, कृषि विभाग, जयपुर, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर, हनुमानगढ़ में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। ग्राम दूधवा में जन्मे दोचानिया ने स्नातकोत्तर (नियमित) भूगोल विषय के साथ ही एम.जे.एम.सी, बी.जे.एम.सी में शिक्षा प्राप्त की। वो बड़े ही मिलनसार व्यक्ति है तथा समाज के हर कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृट कार्य एवं प्रेस से मधुर संबंधों के लिए अनेक जिला कलेक्टर्स एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, समचार पत्रों द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं।
उन्हें 26 जनवरी-2013 को गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा टी.सी. प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह में ‘राजस्थान गौरव अवार्ड’ से एवं 2 जनवरी-2022 में “शेखावाटी पत्रकार शिरोमणी अवार्ड” की मानद उपाधि से अलंकृत किया जा चुका है। इसी प्रकार 22 अप्रेल, 2023 को राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस पर पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया, जयपुर की ओर से केन्द्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक एवं पीआरएसआई के अध्यक्ष द्वारा “जनसम्पर्क उत्कृष्टता अवार्ड से नवाजा गया। दोचानिया गत 3 दशक से निरन्त साहित्य सृजन करते आ है। दोचानिया की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में फीचर, आलेख, रिर्पोता संस्मरण, इंटरव्यू, कविता, कहानिया प्रकाशित हो चुकी है।
पदोन्नत होने पर खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार मातुराम वर्मा, डॉ. संदीप नेहरा, दूधवा सरपंच राजबाला, सरपंच प्रतिनिधि मुंशीराम, उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ महाराज, पूर्व सरपंच जगदीश शर्मा, मांगीलाल मिस्त्री, सत्यवीर दोचानिया, बंशीधर मास्टर, फकीरचन्द दोचानिया, रामानन्द शर्मा, उमेश कुमार सहल, झुंझुनू जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, पत्रकार अनिल शर्मा, पत्रकार आजाद अहमद, दूधवा प्रिंसिपल संतोष यादव, प्रिंसिपल ब्रह्मनन्द दोचानिया, राजेन्द्र कुमार दोचानिया, वाइस प्रिंसिपल सुखदेव दोचानिया सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।