[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

16 फरवरी को सीकर में जुटेंगे पूरे प्रदेश के वकील:वकीलों का स्वैच्छिक कार्य बहिष्कार 16 तक जारी,वकील बोले-साथी की मौत के बाद काम नहीं हो पाता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

16 फरवरी को सीकर में जुटेंगे पूरे प्रदेश के वकील:वकीलों का स्वैच्छिक कार्य बहिष्कार 16 तक जारी,वकील बोले-साथी की मौत के बाद काम नहीं हो पाता

16 फरवरी को सीकर में जुटेंगे पूरे प्रदेश के वकील:वकीलों का स्वैच्छिक कार्य बहिष्कार 16 तक जारी,वकील बोले-साथी की मौत के बाद काम नहीं हो पाता

लक्ष्मणगढ़ : सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एडवोकेट और पुस्तकालय सचिव विकास वेदी की मौत के बाद कार्य स्थगन को लेकर हाईकोर्ट द्वारा प्रसंज्ञान लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 7 फरवरी से सीकर के वकीलों ने स्वैच्छिक कार्य बहिष्कार शुरू किया है, जो अब 16 फरवरी तक जारी रहेगा। 16 को प्रदेशभर के बार एसोसिएशन से जुड़े लोग सीकर में मीटिंग करेंगे। इसके बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी। इसकी जानकारी सोमवार को अभिभाषक संघ सीकर ने प्रेसवार्ता में दी।

सीकर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जगदीश चंद्र ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में युवा वकील विकास वेदी की मौत के बाद शोक सभा करने के विरोध में प्रसंज्ञान लेकर हाईकोर्ट द्वारा लक्ष्मणगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा को 8 फरवरी को हाईकोर्ट में तलब किया गया था। इस दौरान हमें आशा थी कि हमारे पक्ष में सकारात्मक रवैया अपनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ कोर्ट ने हमें ही गलती मानने को कहा।

इसके विरोध में अब निर्णय किया गया है कि 16 फरवरी को राजस्थान के सभी बार एसोसिएशन से जुड़े लोग सीकर में जाट बोर्डिंग में जुटेंगे और आगे के आंदोलन को लेकर रणनीति बनाएंगे। वकीलों का कहना है कि इस तरह से वकील की मौत के बाद शोकसभा करने को लेकर हाईकोर्ट द्वारा प्रसंज्ञान लेना बिल्कुल भी उचित नहीं है, क्योंकि यदि साथी वकील की मौत हो जाती है तो कोई भी ठीक ढंग से काम नहीं कर पता है और न ही कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रख पाता है।

Related Articles