[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी : राजे के स्वागत के लिए भाजपा नेताओं का जमावड़ा:उदयपुरवाटी में जुटे झुंझुनूं के नेता, 250 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजनीतिराजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी : राजे के स्वागत के लिए भाजपा नेताओं का जमावड़ा:उदयपुरवाटी में जुटे झुंझुनूं के नेता, 250 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष

उदयपुरवाटी : राजे के स्वागत के लिए भाजपा नेताओं का जमावड़ा:उदयपुरवाटी में जुटे झुंझुनूं के नेता, 250 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष

उदयपुरवाटी : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार उदयपुरवाटी क्षेत्र की प्रसिद्ध शक्ति पीठ शाकंभरी पूजा अर्चना करने आएगी। शाकंभरी पहुंचने का समय 11:00 बजे था, लेकिन वह अपने निर्धारित समय से काफी लेट हैं। उनका स्वागत करने के लिए जिलेभर के भाजपा नेता उदयपुरवाटी आए हुए हैं।

पूर्व सांसद संतोष अहलावत भी उदयपुरवाटी पहुंची
पूर्व सांसद संतोष अहलावत भी उदयपुरवाटी पहुंची

पूर्व जिलाध्यक्ष पहुंचे उदयपुरवाटी
जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह पिलानी से करीब 250 गाड़ियों का काफिला लेकर उदयपुरवाटी आए हैं। उनके साथ इंद्रपुरा रिसार्ट के निकट पूर्व प्रधान कैलाश चंद्र, सूरजगढ़ प्रधान बलवान सिंह, खेतड़ी के पूर्व चेयरमैन उमराव सिंह, प्रधान बिरमा देवी, नरेश कुमार बन गोठड़ी, गोविंद सिंह चेयरमैन बगड़ कुलदीप सिंह पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा, पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्र राज सैनी, राकेश शर्मा, नरेश शर्मा, खेतड़ी पूर्व चेयरमैन उमराव सिंह, पूर्व प्रधान बलवंत सिंह, कैलाश व्यास लीखवा, बुहाना पूर्व प्रधान नीता यादव, झेरली सरपंच पूर्णमल आदि शामिल थे।

इंतजार में भाजपा नेता
जयपुर रोड़ स्थित एक होटल के निकट पूर्व सांसद संतोष अहलावत और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी अपने समर्थकों के साथ इंतजार कर रहे हैं। उनके साथ पार्षद तेजस छीपा, घनश्याम स्वामी, महेश बसाबतिया झुंझुनू, दिनेश सैनी, पंचायत समिति सदस्य राम सिंह खेदड़, बाघोली सरपंच जतन सैनी, श्यामसुंदर छिपा, अशोक शर्मा गुढा, पोखरमल भाखर छापोली, गोकुलचंद पारीक गुढ़ा, मदनलाल भावरिया पचलंगी, झाबरमल सैनी आदि मौजूद थे। उपखंड कार्यालय के सामने भाजपा नेता कुबेर सिंह शेखावत के नेतृत्व में गजेंद्र सिंह नांगल, रवि सैनी नवलगढ़, अजय दायमा आदि इंतजार कर रहे हैं। जयपुर रोड पर खेतडी के पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *