बोर्ड कक्षाओं के लिए विशेष मेगा सेमिनार का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुरा में हुआ।
बोर्ड परीक्षा में तनाव ना लें बच्चे और अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : नि:शुल्क मेगा कॅरियर सेमीनार का आयोजन ग्रामीण प्रतिभा तलाश और कॅरियर सेमिनार की टीम की ओर से किया गया। संयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया ने बताया की बोर्ड परीक्षाओं के मध्य नजर रखते हुए, ये मोटिवेशनल मेगा सेमिनार 10 बजे से पदमपुरा मे आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य बशेश्वर दूधवाल ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए इस तरह के मोटिवेशनल सेमिनार काबिले तारीफ कार्य है, जिससे ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिलता है। आज के सेमीनार मे भूगोल विषय की मैराथन क्लास पवन आलड़िया द्वारा ली गई और बोर्ड परीक्षा की बिना तनाव के विद्यार्थी कैसे तैयारी करें इसके बारे में विस्तार बताया गया, साथ ही सेमिनार में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पवन आलड़िया द्वारा सामान्य ज्ञान की पुस्तक नि:शुल्क भेंट की गई। टीम द्वारा ऐसे सेमिनार गांव, ढाणियों मे आयोजित किए जाते है, ताकि गांवो के बच्चों को मार्गदर्शन दिया जा सके। सेमीनार मे बोर्ड कक्षाओं की तैयारी संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स व्याख्याता विद्याधर जिंदल द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए । व्याख्याता महेंद्र आलड़िया ने राजनीति विज्ञान और संविधान के बारे में व्याख्यान दिया। रचना कंवर, चिंटू झाझडिया, कंचन कुमारी, रेनू ,मीनाक्षी, सीमा ज्योतिका, सूरज, सौरभ, राजेंद्र आदि ने भाग लिया।