आरआईसी में अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज:देशभर की रीजनल 15 फिल्मों की हो रही स्क्रीनिंग, डायरेक्टर अशोक पंडित शेयर करेंगे अनुभव
आरआईसी में अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज:देशभर की रीजनल 15 फिल्मों की हो रही स्क्रीनिंग, डायरेक्टर अशोक पंडित शेयर करेंगे अनुभव

जयपुर : राजधानी जयपुर में झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में डोला फाउंडेशन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय बहुभाषीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज हो गया। आयोजक देवज्योति रे ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य एकता का जश्न मनाना है। एक ऐसी विविधता जो भारत को परिभाषित करती है, देश की जीवंत संस्कृति और उसका प्रदर्शन करती है। अनेकता में एकता का उत्सव मनाकर व्यक्तियों को सशक्त बनाना और हमारे समग्र कल्याण को बढ़ाना यही इस फेस्टिवल का केंद्र बिंदु है।

इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान हिंदी, बंगाली, नेपाली, मलयालम, जर्मन भाषा की 15 फिल्मों को शोकेस किया जा रहा है। पहले दिन दीप प्रज्ज्वलित कर इस फेस्टिवल की शुरुआत की गई। इसके बाद में हिन्दुत्व, डीप फ्रिज, आजमगढ़, अदृश्य, मटरीपक्ष समेत अन्य फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही पहले दिन तीन पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया। पहला पैनल डिस्कशन अंजू भट्ट की ओर से रिलीजियस इंपैक्ट ऑन द इंडियन फिल्म इंडस्ट्री, दूसरा थिएटर दे बेसिक ऑफ फिल्म एंड मीडिया बाय अभिषेक मुदगल और तीसरा इसरो – द गर्ल ड्रीम्ड टू बी एन एस्ट्रोनॉट जैसे विषयों पर डिस्कशन कर विस्तृत चर्चा की गई।