हल्द्वानी: कहीं रेलवे भूमि पर कब्जा तो कहीं स्टांप पेपर के जरिए बेच दी गई जमीन, शहर में अतिक्रमण बन गई चुनौती
उत्तराखंड : उत्तराखंड का हल्द्वानी शहर गुरुवार को हिंसा की चपेट में आ गया। दरअसल, प्रशासन की टीम यहां अतिक्रमण हटाने गई थी जिसका लोगों ने विरोध किया। अतिक्रमणकारियों का विरोध उग्र रहा और इन्होंने पुलिस और प्रशासन को निशाना बनाया। इस हिंसा में करीब 100 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जबकि फायरिंग में चार लोगों के मारे जाने की खबर है।
हल्द्वानी में यह पहली बार नहीं है जब अवैध अतिक्रमण पर बवाल हुआ है। इससे पहले रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का मामला सुर्खियों में रहा था। मामला देश की सर्वोच्च अदालत तक भी पहुंचा था। आइये जानते हैं कि आखिर हल्द्वानी में अभी क्या हुआ है? इससे पहले अतिक्रमण का मामला क्या था? यहां अवैध कब्जा कैसे प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है?