पचेरी-गुंती तथा सांतौर-भिर्र से इन्द्रसर रोड की स्थिति सुधरेगी, एसडीएम जगदीश सिंह ने पीडब्ल्यूडी एईएन को दिए ठीक करवाने के निर्देेश
सरकारी कार्यालयों का किया गया निरीक्षण : बुहाना उपखण्ड अधिकारी ने राजस्थान सरकार के अधीन संस्थानों का किया औचक निरिक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास शर्मा
बुहाना : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार बुहाना एसडीएम जगदीश सिंह ने उपखंड क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी ने पचेरी-गुंती तथा सांतौर-भिर्र रोड़ से इन्द्रसर रोड का निरीक्षण करते हुए इसकी स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि वे अविलंब इसे ठीक करवाएं, ताकि आमजन को आवागमन में सुविधा रहे । एसडीएम जगदीश सिंह ने इस दौरान राजकीय अम्बेडकर छात्रावास का भी औचक निरिक्षण किया। इस दौरान छात्रावास में दिए जाने वाले को खाद्य सामग्री की गुणवता की जाँच की।
सिंह ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, पचेरी कलां का भी निरीक्षण किया, यहां अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर का विधिवत संधारण व अवकाश पंजिका का नियमित संधारण पाया गया लेकिन विधार्थियों का अध्ययन स्तर काफी निम्न पाया गया है, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और सुधार के निर्देश दिए। सिंह ने बुहाना में उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया, जहां खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की सूची रखने और सूचना पट्ट संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जीएसएस बुहाना में निरीक्षण करते हुए अल्कालीन ऋण की सीमा बढाने के निर्देश दिए।