प्रॉपर्टी एक्सचेंज बैंक का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री डाक्टर प्रेमचंद बैरवा के आतिथ्य में संपन्न
प्रॉपर्टी एक्सचेंज बैंक का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री डाक्टर प्रेमचंद बैरवा के आतिथ्य में संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका झुंझुनूं :
जयपुर : रियल एस्टेट से जुड़े प्रॉपर्टी एक्सचेंज बैंक का आज गुरुवार को कृष्णा सागर, इस्कॉन मंदिर के पास उद्घाटन राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डाक्टर प्रेमचंद बैरवा ने फीता काटकर किया । आयोजन के विशिष्ट अतिथि त्रिवेणी धाम (धारा जी) के पीठाधीश्वर विश्व स्वरूपजी काठिया बाबा एवं शक्ति पीठ जयपुर के नरेश पुरी गुरु जी महाराज व खेतड़ी विधायक धर्म पाल गुर्जर भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया झुंझुनूं थे, बैंक के सीईओ डाक्टर आशुतोष झालानी नै बताया कि प्रापर्टी एक्सचेंज बैंक पूरे भारत में पहला बैंक है जो देश के किसी भी भाग में मनचाही जगह प्रापर्टी एक्सचेंज का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा । इस आयोजन में ब्रजमोहन बेनीवाल, सुशील भारद्वाज के साथ एक्सचेंज बैंक के सारे पदाधिकारी उपस्थित थे ।