[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना जल के लिए निकाली ट्रैक्टर रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुलताना

यमुना जल के लिए निकाली ट्रैक्टर रैली

सुलताना : कस्बे के बाइपास सडक पर भगत सिंह विद्यालय के पास यमुना जल समझौता लागू करने की मांग को लेकर पिछले 23 दिनों से किया जा रहा आंदोलन तेज होता जा रहा है।

गुरुवार को सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने रैली निकाल कर सभा रखी। जिसमें किठाना, जोडीया, खुडोत, कैहरपुरा कला,चनाना, मालुपुरा भुकाणा, सुलताना, झान्झोत, सारी, बारी आदि दर्जन भर गांवों से किसान ट्रैक्टर लेकर सुलताना बाइपास सड़क पर धरना स्थल पहुंच कर धरना स्थल से किठाना मोड , पदमपुरा मोड, टेकडा मोड़ ,बस स्टेण्ड से होते हुए बाइपास धरना स्थल पहुंच कर वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की जिले में गिरता हुआ जल स्तर चिंता का विषय है। सरकार को जल्द ही यमुना जल समझौता लागू कर जिले में नहर लाने का कार्य शुरू करना चाहिए। सभा को सम्बोधित करते हुए यशवर्द्धन सिंह ने कहा की राजनीति से ऊपर उठकर नहर के लिए सबको आगे आना चाहिए।

सभा को सम्बोधित करने वालों में पंकज धनखड, सुरेश महला, सुमेर महला, रामनिवास चौधरी, रामचन्द्र कुल्हरी, फूलचंद ढेवा, करणी सेना से गोविंद सिंह, राजेन्द्र फोजी, सुभाष कुमार, रणवीर, विजेंद्र, सहीराम, महीपाल पुनीया, नरेश बराला आदि ने संबोधित किया।

Related Articles