[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहाड़ा गुर्जरवास में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहाड़ा गुर्जरवास में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

फाइनल में मुरादपुर की टीम को हरा माजरा की टीम बनी चैम्पियन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

खेतड़ी : शहीद हवलदार कमलेश गुर्जर युवा मंडल मेहाड़ा गुर्जरवास के तत्वावधान में शहीद कमलेश गुर्जर खेल मैदान मेहाड़ा गुर्जरवास परिसर में चल रही 26 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को पांचवें दिन समारोह पूर्वक समापन हुआ। नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि फाइनल मैच एसपी क्लब माजरा व बाबा लाल दास क्लब मुरादपुर की टीमों के मध्य हुआ। इसमें एसपी क्लब माजरा की टीम विजेता रही । पांच दिन चली इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया । समापन समारोह में सुधीर चौधरी मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता डॉ बलराम तातीजा ने की । सरपंच प्रकाश चंद अवाना विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर अतिथियों ने विजेता टीम एसपी क्लब माजरा को 51 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम बाबा लाल दास क्लब मुरादपुर को 21 हजार रूपए व ट्रॉफी प्रदान की।

इस मौके पर सुनील जागीरदार ,गुरदयाल गुर्जर ,सुरेंद्र दायमा, छोटेलाल गुर्जर, सुवाराम गुर्जर ,विक्रम गुर्जर सहित नवयुवक मंडल के सदस्य व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। प्रात: विभिन्न वर्गों की इनामी दौड़ का भी आयोजन हुआ। दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को भी अतिथियों ने नकद पुरस्कार दिए।

Related Articles