[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन जगाने के लिए किया सदबुद्धि यज्ञ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन जगाने के लिए किया सदबुद्धि यज्ञ

"हर घर तिरंगा अभियान की शुरुवात"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह

गुढ़ागौड़जी : हुकुमपुरा, बामलास, खेदड़ो की ढाणी एवं खरबासों की ढाणी में जारी अवैध खनन के विरुद्ध धरने के 27 वें दिन भी सदबुद्धि यज्ञ किया एवं हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की।

धरनार्थी एडवोकेट जयन्त मूण्ड ने बताया कि आज हमने झुंझुनूं जिला प्रशासन को जगाने के लिए सदबुद्धि यज्ञ किया । इस यज्ञ के माध्यम से हमने सरकार व प्रशासन से आह्वान किया है कि वो हमारे ग्रामीणों की जायज मांगो पर ध्यान दे एवं जो मकान, कुवों का नुकसान हुआ है उनको उचित मुआवजा मिले। हम 27 दिन से अवैध खनन के विरुद्ध धरने पर बैठे है। लगातार हर सक्षम अधिकारी एवं नेताओ को इसको लेकर ज्ञापन भी दिए है लेकिन कोई भी इनकी सुध नही ले रहे है। बड़े ब्लास्टिंग से इन गांवों के सैकड़ो घरों में दरारें आ गयी है। हमारी संघर्ष समिति अलग अलग मोर्चे पर न्याय के लिए लड़ रही है। झुंझुनूं जिले में प्रशासनिक साठ-गांठ से अरावली में बड़े स्तर पर खनन हो रहा है। सरकार हरियालो राजस्थान अभियान चलाकर अरावली व पेड़ बचाने का दावा कर रही है और हम ठंड में न्याय के लिए लड़ रहे है।

पूर्व सरपंच दारासिंह मेघवंशी ने कहा कि प्रशासन को सदबुद्धि आये और अगर हम गलत है तो दूध का दूध,पानी का पानी करे। प्रशासन से हम इस लीजों के कागज मांग रहे है लेकिन कोई इनकी तरह से वार्ता की जा रही है ना ही कोई कागज दिए जा रहे है। इस धरने में पूर्व जिला परिषद सदस्य मूलचंद ख़रीटा, कैप्टन विनोद सांखला, मीन सेना के सुरेश मीणा, प्रदीप यादव बामलास, लीलाधर मीणा, पवन शर्मा, रामु राम सोहु, शेरा, सुरेन्द्र शेखवात सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles