[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, तबादलों को लेकर भजनलाल सरकार ने किया बड़ा एलान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, तबादलों को लेकर भजनलाल सरकार ने किया बड़ा एलान

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, शिक्षा विभाग में अभी तबादले नहीं होंगे। चूकि अभी निकट समय में बोर्ड की परीक्षा होनी है, इसलिए तबादले करना संभव नहीं है। तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा। इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नहीं किए जाएंगे। परीक्षा पूर्ण होने के बाद विचार किया जाएगा।

जयपुर : लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा एलान कर दिया है, जिसे जानकर सभी कर्मचारी खुशी से झूम उठेंगे। भजनलाल सरकार ने स्थानांतरणों पर दस दिन के लिए बैन हटा दिया है। बता दें कि प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 10 से 20 फरवरी के बीच तबादले हो सकेंगे। यानी की 10 दिन के लिए सरकार ने तबादलों से बैन हटाया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले जनप्रतिनिधि अपने कर्मचारियों को पसंदीदा स्थान पर ले जाना चाहते हैं, जिससे हजारों कर्मचारियों को राहत मिल सके। प्रशासनिक सुधार विभाग आदेश के मुताबिक, अब सभी विभाग, निगम, बोर्ड में अपनी जरूरत के अनुसार कर्मचारियों के तबादले 10 से 20 फरवरी के बीच किए जा सकेंगे। हालांकि, सरकारी शिक्षकों को तबादले के लिए अभी और इंतजार करना होगा। गुरुवार को जारी हुए आदेशों में ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर नहीं होंगे।

बताते चलें कि पिछली गहलोत सरकार में भी इसको लेकर कई बार नीति बनाने की बात कही गई थी।लेकिन सरकार ने अंत तक ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले नहीं किए। बीते दिनों राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तबादले की नीति बनाने की बात कही थी। अब देखना है कि सरकार कितनी जल्दी शिक्षकों के तबादले की नीति तैयार करती है।

Related Articles