खाचरियावास बोले- बजट की उपलब्धि जीरो, बेनीवाल ने कहा- सरकार ने उम्मीदों पर पानी फेरा
राजस्थान की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने गुरुवार को राजस्थान का बजट पेश किया। ऐसे में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

जयपुर : पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश करने पर कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के पहले बजट में ही मोदी की गारंटी फेल हो गई। विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता से पेट्रोल-डीजल के दाम 12 रुपये प्रति लीटर कम करने एवं भाजपा शासित राज्यों के बराबर करने का वायदा किया था, आज वह वादा फेल हो गया।
यह बजट जनता की समझ से परे है। आंकड़ों का माया जाल है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में बुजुर्ग, विकलांग, विधवा, किसान और नौजवान को जो दिया जा रहा था। वही इस बजट में पढ़कर प्रदेश की जनता का अपमान किया गया है। जनता को इस बजट से कुछ भी नहीं मिला। वोट लेकर भाजपा जनता से किए हुए वादों को भूल गई। भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादे को इसमें लागू नहीं किया गया। भाजपा का प्रथम बजट उपलब्धि के नाम पर जीरो है, जनता के साथ भाजपा की सरकार ने धोखा किया है।
हनुमान बेनीवाल ने क्या कहा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के पहले अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वेट घटाने, किसान कर्ज माफी तथा राज्य राजमार्गों को टोल फ्री करने जैसी उम्मीदों पर सरकार ने पानी फेर दिया। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता ने जिस अपेक्षा के साथ सरकार को चुना, सरकार ने बजट में यह दर्शा दिया कि वो आम आदमी, गरीब और किसान के कल्याण को लेकर सकारात्मक नहीं है।