मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ सांगासी मांडासी में नहर सत्याग्रह आंदोलन में तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह कुलहरी ने बताया कि शेखावाटी में नहर का पानी लाने के लिए केप्टेन प्यारेलाल मांडासी के नेतृत्व में दिया गया।
कैप्टेन प्यारेलाल ने धरने को संबोधित किया। विजेन्द्र सिंह कुलहरी ने बताया कि कि इसी आंदोलन कि कड़ी में 12 फरवरी को सम्पूर्ण जिले से हजारों किसानों को झुंझुनूं जाने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है। इंद्राज कुलहरी ने बताया कि इन मांगों के साथ हि किसानों के बकाया बिजली कनेक्शन जल्द जारी करने तथा 2022-23 का रबी फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की।
तीसरे दिन सांगासी मांडासी बस स्टेंड पर धरने पर मोहरसिंह कुलहरी, बासुदेव बुरी, राजेन्द्र बुरी, नरेन्द्र कुलहरी, श्रीराम कुलहरी, जयदीप कुलहरी, हरफूल महरीया, अमरचंद कुलहरी, रणवीर बुरी, राजेश बुरी, दिलीप सिंह, दिनेश कुलहरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे। मुकुंदगढ़. सांगासी मांडासी में तीसरे दिन धरने पर बैठे किसान नेता।
चिड़ावा. 37वें दिन लालचौक स्टैंड पर धरना देते हुए किसान। मलसीसर | जिला मुख्यालय पर किसानों की सभा व रैली के लिए बुधवार को किसान महासभा के कार्यकर्ताओं में तहसील के गांवों में जनसंपर्क कर रैली में पहुंचने का आह्वान किया है।
अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील महासचिव अरविन्द गढ़वाल ने बताया की यमुना जल समझौता लागू करते हुए झुंझुनूं को उसके हिस्से का पानी देने की मांग को लेकर 12 फरवरी को होने वाली रैली को लेकर आज किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने खनारा का बास, गांगियासर,कोदेसर, नाथासर,बीदासर में जनसंपर्क किया।
इस दौरान महिपाल सिंह बाबल, देवकीनंदन बसेरा, दीपक सामरिया, अरविन्द गढ़वाल मौजूद रहे। चिड़ावा | किसान सभा के बैनर तले पिचानवा, लाखू, अडूका एवं चौहानों की ढाणी क्षेत्र के ग्रामीणों ने सिंघाना रोड के लालचौक स्टैंड पर 37वें दिन भी धरना दिया।
ताजेवाला हैड से 1994 के जल समझौते के मुताबिक जिले को नहर का पानी दिलवाने पर अडिग किसानों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। बुधवार को बनवारीलाल चाहर की अध्यक्षता में धरना दिया गया। धरने को किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड बजरंगलाल बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान, हरियाणा एवं केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को गांव, गरीब और किसानों का दुख दर्द समझकर लोकसभा चुनाव से पहले जल समझौता लागू करना चाहिए ताकि झुंझुनूं जिले के बुहाना, सिंघाना, सूरजगढ, चिड़ावा, पिलानी एवं साथ लगते इलाको के बंजर खेत फिर से हरे-भरे हों। कपिल, शीशराम, सतपाल चाहर, पूर्व सरपंच भूराराम, सौरभ, करण कटारिया, जयसिंह, महेन्द्र, रामचंद्र कलगांव, जगराम मौजूद रहे। मलसीसर. किसानों की जिला मुख्यालय पर रैली के लिए जनसंपर्क करते हुए।