[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरहड़ दरगाह में उर्स के दूसरे दिन कुल के छींटे लगवाने उमड़े जायरीन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नरहड़ दरगाह में उर्स के दूसरे दिन कुल के छींटे लगवाने उमड़े जायरीन

नरहड़ दरगाह में उर्स के दूसरे दिन कुल के छींटे लगवाने उमड़े जायरीन

चिड़ावा : नरहड़ में सुफी संत हजरत हाजिब शकरबार पीर बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन भी जायरीनों का तांता लगा रहा। जिसमें दूर-दराज से आए जायरीनों ने अमनों-चैन की दुआ की। दोपहर में ऊंट और गाजे-बाजे के साथ चादर जुलुस निकाला गया जो कि खादिम अमजद-अजीज पठान के नेतृत्व में सुफी गेस्ट हाउस से रवाना हुआ। जिसमें जायरीनों ने उत्साह से हिस्सा लिया। दूसरे दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश समेत अन्य जगहों से सैकंड़ों की तादाद में जायरीन पहुंचे।

नरहड़ दरगाह फाउंडेशन की ओर से कौमी एकता व भाइचारे का संदेश दिया गया। जायरीनों को फाउंडेशन के निदेशक और खादिम परिवार के सदस्य शाहिद पठान ने मुख्यमंत्री की तरफ से आने वाले जायरीनों को पंपलेट बांटकर अच्छी शिक्षा होने, जायरीनों से अमन-चैन, खुशहाली की दुआ कर आपसी भाईचारा, सद्भाव का पैगाम दिया। उधर, सालाना उर्स का समापन गुरुवार को होगा। जिसमें सुबह धरसू वाले बाबा के उर्स में फातेहा व कुल के छींटे दिए जाएंगे। सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान पठान मालीगांव, शमीम पठान, वाजिद-करीम पीरजी, रफीक पीरजी, अरबाज पठान, असलम-मोसिम पठान, जावेद-परवेज पठान, शहजाद-सलीम पीरजी, मैनेजर सिराज-कल्लू पीर, अनिता चौहान, पीयूष चतुर्वेदी, भूपेश गोयल, सुशील फतेहबाद, फिरोज हिसार, मुन्ना जयपुरी, अमित कैथल, राकेश कुमार, फरदीन पठान, वसीम पठान आदि मौजूद थे।

जायरीनों के लिए लंगर

उर्स में हजरत हाजिब शकरबार बाबा नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन की ओर से जायरीनों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। जिसमें फाउंडेशन निदेशक शाहिद पठान की देखरेख में जायरीनों के लिए लंगर के साथ पेयजल और चिकित्सा की सुविधा मुहैया की गई।

उप मुख्यमंत्री की तरफ से चादर पेश

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा की तरफ से भी चादर और अकीदत के फुल पेश कर अमन चैन की दुआ की गई। उनके निजी सचिव अली राजा की दस्तारबंधी कर तबर्रुक भेंट किया गया।

Related Articles