जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
नरहड़-पिलानी : कुल के छींटों की रस्म अदा : नरहड़ में सुफी संत हजरत हाजिब शकरबार पीर बाबा के सालाना उर्स का आगाज मंगलवार को रस्म ए गिलाफ से हुआ। उर्स में शामिल होने के लिए सुबह से जायरीन का आना शुरू हो गया। देश भर से यहां जायरीन पहुंचे और दरगाह में चादर पेश कर मन्नत मांगी। असर की नमाज के बाद देश मे अमन-चैन, खुशहाली की दुआ की गई। दरगाह परिसर में रात को फनकारों ने आया तेरे दर पर दिवाना…, तेरे करम ने पुकारा, मैं आ गया हाजिब…जैसे कलाम पेश कर अकीदतमंद को झूमने पर मजबूर कर दिया।
तीन दिन चलेगा उर्स
उर्स में दूसरे दिन बुधवार को असर की नमाज के बाद खादिमों द्वारा कुल के छींटों की रस्म अदा की जाएगी। इसमें जायरीनों को कुल के छींटे लगाए जाएंगे। वहीं गुरुवार को अंतिम दिन धरसू वाले बाबा के उर्स मे फातेहा व कुल के छींटे दिए जाएंगे। उसी के साथ तीन दिवसीय सालाना उर्स का समापन हो जाएगा। हजरत हाजिब शकरबार बाबा नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन की ओर से बुधवार को जायरीनों के लिए लंगर-भंडारा का आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन निदेशक शाहिद पठान ने बताया कि जायरीनों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा की माकुल व्यवस्था की गई है।
प्रशासन ने किए इंतजाम
उर्स को लेकर प्रशासन ने माकूल व्यवस्थाएं की। उर्स में प्रशासन, ग्राम पंचायत, इंतजामिया कमेटी और खादिमों द्वारा बिजली, पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा, पार्किंग की व्यवस्था की गई। उर्स को लेकर प्रशासन की ओर से बैरिकेड्स लगाकर दरगाह क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश रोका गया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान, सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान पठान, शमीम पठान, रफीक पीरजी, नायब तहसीलदार राजेंद्र शर्मा, वाजिद-करीम पीरजी, परवेज पठान, सिराज पठान, कल्लू पीरजी, असलम पठान, सलीम, सहजाद पीर, पीयूष, राकेश, ताराचंद, ओमप्रकाश, नरेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार मौजूद थे।