[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद सुमेर सिंह पायल का मनाया शहादत दिवस:शहीद वीरांगना और माता का किया सम्मान, देश के लिए अपने प्राणों का दिया बलिदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहीद सुमेर सिंह पायल का मनाया शहादत दिवस:शहीद वीरांगना और माता का किया सम्मान, देश के लिए अपने प्राणों का दिया बलिदान

शहीद सुमेर सिंह पायल का मनाया शहादत दिवस:शहीद वीरांगना और माता का किया सम्मान, देश के लिए अपने प्राणों का दिया बलिदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी के मानोता जाटान में बुधवार को शहीद नायक सुमेर सिंह पायल का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच बहादुर मल मेघवाल थे, जबकि की अध्यक्षता सूबेदार मेजर सत्यरूप पायल ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों शहीद की प्रतिमा को माला पहनकर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सूबेदार मेजर सत्यरूप पायल ने कहा कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद हमारे लिए पूजनीय हैं। किसी भी धार्मिक कार्यों में इनका देवताओं की तरह सामान करना चाहिए। झुंझुनू जिले ने देश के लिए सबसे अधिक सैनिक दिए हैं, जिसमें युवाओं ने अपने अदम्य साहस और शौर्य दिखाते हुए देश के लिए वीरगति को प्राप्त हुए हैं। जिले के गांवों में सड़कों किनारे लगी शहीदों की प्रतिमाएं युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले सामाजिक कार्यक्रम में इनकी विशेष गाथा का उपयोग करना चाहिए तथा युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि खेतड़ी में ईसीएचएस क्लिनिक व सीएसडी कैंटीन नहीं होने से शहीद व सैनिक परिवारों को चिड़ावा, नीमकाथाना, झुंझुनूं सहित अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है।सरकार को भी शहीद परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए। शहीद सुमेर सिंह पायल वर्ष 2000 में सेना में भर्ती हुए थे। सुमेर सिंह 7 फरवरी 2017 को जम्मू कश्मीर के पूछ सेक्टर में सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

शहीद सुमेर सिंह 12 जाट रेजीमेंट में तैनात थे। इस दौरान ग्रामीणों ने शहीद वीरांगना कविता देवी व माता सिंगारी देवी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझड़ीया, महावीर पायल, राजकुमार पायल, वीरेन्द्र पायल, गजेंद्र सिंह शेखावत, चौधरी रामस्वरूप, व्याख्याता रामसिंह ढाका, रामोतार मेघवाल, प्रताप ढाका, नथमल शर्मा, कुलदीप पायल, माईधन पायल, सक्षम, अनुजा पायल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles