[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो दुकानों में हुई चोरी:छत का गेट तोड़कर अंदर घुसे चोर, 18 हजार रुपए कर ले गए पार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दो दुकानों में हुई चोरी:छत का गेट तोड़कर अंदर घुसे चोर, 18 हजार रुपए कर ले गए पार

दो दुकानों में हुई चोरी:छत का गेट तोड़कर अंदर घुसे चोर, 18 हजार रुपए कर ले गए पार

चिड़ावा : शहर में एक बार फिर चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। एक दिन पहले एक सूने मकान में चोरी हुई तो कल रात को शहर के मुख्य सड़क मार्ग स्थित पुरानी तहसील रोड पर दो दुकानों में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर नकदी चुरा ली।

शहर की पुरानी तहसील रोड पर पूनिया कॉम्प्लेक्स के पास पवन मोदी की मोदी किराना स्टोर और विजेंद्र गोयल की शुभ लक्ष्मी शॉप में छत से चोर अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने दोनों दुकानों के गल्लों में रखे रुपए चुरा लिए। शुभ लक्ष्मी शॉप में से चोर करीब आठ से दस हजार रुपए और मोदी किराना स्टोर से सात से आठ हजार रुपए चोरी हुए हैं।

चोर पीछे से छत पर चढ़े और वहां पर छत से दुकानों की अंदर जाने वाले रास्तों के गेट के लॉक तोड़कर अंदर एंट्री की। इसी रास्ते से चोरी कर चोर फरार हो गए।

खास बात ये भी है कि इन दोनों दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। लेकिन शॉर्ट सर्किट के डर से दोनों दुकानदार अपनी बिजली सप्लाई बंद करके जाते हैं। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे बंद थे। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद उनका उपयोग ना हो सका और चोर उसका फायदा उठाकर आराम से चोरी कर यहां से नगदी लेकर रवाना हो गए।

चोरी की सूचना के बाद सीआई विनोद सामरिया और नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलबीर चावला जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों दुकानों का निरीक्षण किया और छत से पग मार्क की फोटो भी ली। सीआई सामरिया ने कहा कि चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles