खेतड़ी तहसील के अनेक स्कूलो में भौतिक विकास में सहयोग देने, कक्षा-कक्षो का निर्माण करवाने पर खेतड़ी के मनोज कुमार घुमरिया को बुधवार को शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जयपुर के मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। घुमरिया को यह सम्मान राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रदान किया।