[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में एसडीएम ने किया शहर का निरीक्षण:जगह-जगह कचरा देखकर ईओ को लगाई फटकार, 8 कर्मचारी मिले अनुपस्थित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में एसडीएम ने किया शहर का निरीक्षण:जगह-जगह कचरा देखकर ईओ को लगाई फटकार, 8 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

चिड़ावा में एसडीएम ने किया शहर का निरीक्षण:जगह-जगह कचरा देखकर ईओ को लगाई फटकार, 8 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

चिड़ावा : चिड़ावा में उप जिला कलेक्टर बृजेश कुमार ने आज शहर का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था की जांच की। इस दौरान जगह-जगह गंदगी और कचरा मिलने पर एसडीएम खासे नाराज भी हुए। इसको लेकर उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों को नोटिस भी दिए है।

एसडीएम शहर के नया बस स्टैंड, कबूतर खाना, स्टेशन रोड, मंड्रेला रोड, मुख्य बाजार, अरड़ावतिया कॉलोनी, परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचे। ज्यादातर जगह कचरा पड़ा मिला। कई रास्ते कचरों से अटे मिले। जिसके बाद एसडीएम ने ईओ हिमांशु अग्रवाल को मौके पर बुलाया और सफाई व्यवस्था को लेकर फटकार लगाई। उन्होंने दस दिन में व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। वहीं सफाई निरीक्षक को नोटिस देने के निर्देश दिए। सफाई ठेकेदारों की भी एसडीएम ने क्लास लगाई और आगे गंदगी मिलने पर कार्रवाई की बात कही।

एसडीएम ने नगरपालिका का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान 8 कार्मिक अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं । रजिस्टर संधारण नहीं किया हुआ मिला। वहीं सूचना पट्ट पर जनसुनवाई का समय भी अंकित नहीं मिला। एसडीएम ने रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर कार्यालय को भेजी है।

Related Articles